कांग्रेस ओबीसी चेयरमैन के नेतृत्व में फूंका गया पाकिस्तान का पुतला 

0
1175
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 18 Feb 2019 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान जहां कांग्रेसियों ने हमले में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार से कड़ी जवाबी कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे गगनचुंबी नारे लगाकर अपना आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ललित भड़ाना ने कहा कि देश की एकता एवं अखंड़ता को कायम रखने के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्टï्रीय राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जो 41 बहादुर जवान शहीद हो गए थे, आज समूचा राष्टï्र इस दु:ख की घडी में शहीद परिवारों के साथ खड़ा है। हम शहीदों की शहादत को नमन करते हैं और देश इन वीर शहीदों को सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि आज इस दुखद घड़ी में पूरा पक्ष विपक्ष एक साथ है और इस आतंकी हमले के शिकार शहीदों के परिवारों व उनके आश्रितों को सरकार हरसंभव मदद दें वहीं उन्होंने परमात्मा से शहीदों के परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि वह इस आतंकी हमले को लेकर कड़ी कार्यवाही का ऐलान करते हुए पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देने का काम करें और आतंकवाद का जड़ से अंत करे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की कभी पृनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर आशीष, अर्जुन शर्मा, हिमांशु, सफरुद्दीन फैजन, तरुण, सूरज, सुनील, बन्नू सोनी, श्रीनाथ, सुनील, राहुल, मन्नू, पवन, हवलदार, उत्तम गोयल, जाकिर सैफी, दिलशाद सैफी, दिनेश अली, मोनू, अजीत, सियाराम, सतबीर, रघुबीर, शहनवाज खान, शुभम सिंगला, प्रमोद, संजय, भूपेंद्र, मदन आदि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here