पंच-सरपंच डीसी साहब को देंगे ज्ञापन

0
1114
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Oct 2020 : 26 गांव को नगर निगम में शामिल किए जाने के खिलाफ कल 26 गांव के युवा, पंच सरपंच और बुजुर्ग अपने पूरे दलबल के साथ 23 अक्टूबर दिन शुक्रवार सुबह 10:30 माननीय डीसी फरीदाबाद को ज्ञापन सौंपेंगे।

26 गांव को नगर निगम में लिए जाने लेकर ग्रामीणों ने अपने अपने हल्का के विधायकों और नेताओं सभी को ज्ञापन दे दिए हैं यहां तक कि युवाओं ने 26 गांवों को नगर निगम में शामिल ना करने को लेकर अपने खून से लिखे लेटर को मान्य प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जी को भी दे दिए हैं लेकिन अभी तक भी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसी को लेकर कल सभी ग्रामीण माननीय फरीदाबाद डीसी साहब को ज्ञापन देंगे।

जसवंत पवार चंदावली ने बताया कि कल 26 गांव के सभी पंच सरपंच माननीय डीसी फरीदाबाद को नगर निगम के खिलाफ जो रेजूलेशन गांव की पंचायतों ने पास किए हैं उनको सौंपा जाएगा और उनसे गुहार लगाई जाएगी कि आप जबरदस्ती इन गांव को नगर निगम में शामिल ना करें क्योंकि फरीदाबाद नगर निगम पहले से ही बहुत कंगाल और घोटाले बाज हो चुका है आए दिन नगर निगम में नई-नई घोटाले उजागर हो रहे हैं अगर यह गांव भी नगर निगम में आ गए तो इन खुशहाल गांव को भी नरक बना दिया जाएगा।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कल गुरुग्राम में बयान दिया कि जिन गांव ने नगर निगम के खिलाफ अपने रेजूलेशन दे दिए ऐसे किसी भी गांव को जबरदस्ती नगर निगम में शामिल नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here