February 20, 2025

पंचायतों के विकास कार्यों में बाधक ई प्रणाली को पंचायत मंत्री ने समाप्त करने का दिया आश्वासन

0
15
Spread the love

Faridabad News : शनिवार झज्जर में अचानक पंचायत मंत्री जी को पंचायतों में ई प्रणाली निर्माण सामग्री की नीति के विषय में सरपंचों ने जैसे ही बताया तो पंचायत मंत्री महोदय ने समस्या को समझ कर एकदम निरस्त करने का आश्वासन दिया और बयान जारी किया की पंचायतों के सामने विकास के कामों में कोई भी समस्या होगी और उसे हमें बताया जाएगा तो हम निश्चित रूप से पंचायतों का भरपूर सहयोग करेंगे द्यअचानक माननीय मंत्री जी से श्री महिपाल आर्य अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन जिला फरीदाबाद, श्री अजीत सिंह यादव प्रधान सरपंच एसोसिएशन जिला गुरुग्राम, श्री चरण सिंह चौधरी एडवोकेट अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन जिला रेवाड़ी, श्री अभिमन्यु गुलिया अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन जिला झज्जर के द्वारा अचानक मुलाकात में हरियाणा के सरपंचों की इस समस्या से जैसे ही पंचायत मंत्री को अवगत कराया गया तो उन्होंने इस समस्या का हल चुटकियों में कर दिया द्य इस तरह के व्यवहार को देखकर हरियाणा के तमाम सरपंचों के समक्ष जो एक विकास कि बाधक प्रक्रिया थी उसे समाप्त करने से हरियाणा के गांव के विकास में और तेजी से गति आएगी और जिस समस्या के विरुद्ध एक भारी बवाल मचा हुआ था वह समस्या आज माननीय मंत्री जी ने समाप्त कर दी पूरे हरियाणा के सरपंचों में इस बात से एक खुशी की लहर दौड़ गई और तमाम सरपंच माननीय मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और इसी तरह से उम्मीद रखते हैं कि पूर्ण पंचायती राज की बहुत लंबे समय की मांग जो हरियाणा निर्माण से लेकर आज तक किसी भी सरकार ने पूरी नहीं की जिसके कारण पंचायत अपने अधिकारों से वंचित रही हैं द्य उस पंचायती राज की सिफारिशों के लिए जो कमेटी गठित करके पूर्ण पंचायती राज लागू करने की बात है उसको भी माननीय मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री शीघ्र ही हल करेंगे ऐसी तमाम सरपंच उम्मीद रखते हैं हरियाणा में इस प्रणाली के विरुद्ध एक बहुत बड़ा सरपंचों का आंदोलन जो खड़ा होता वह समाप्त हो गया है द्य इसके लिए हम माननीय मंत्री जी का धन्यवाद करते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *