फरीदाबाद – भारतीय राजनीति के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्वों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को हर साल अंत्योदय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसके मद्देनजर फरीदाबाद एनआइटी दो स्थित बूथ नंबर -19 में रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीजपी नेता और समाजसेवी राजन मुथरेजा अपने टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का मकसद “असाधारण विचारक” के रुप में विख्यात महान पुरुष को याद करने का था। उनके बताए गए रास्तों पर खुद चलने और समाज को जागरुक करने के लिए प्रेरित करने का था । बूथ नंबर -19 में आयोजित इसकार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए राजन मुथरेजा जी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं। अंत्योदय और गरीबों की सेवा पर उनका जोर हमें प्रेरणा देता रहता है। उन्हें एक असाधारण विचारक और बुद्धिजीवी के रूप में भी व्यापक रूप से याद किया जाता है उन्होनें कहा कि उपाध्याय जी का आर्थिक दर्शन, समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नीतियां और अंत्योदय का दिखाया मार्ग आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है। वे भारतीय जन संघ (BJS) के सह-संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारक थे। .पंडित दीन दयाल उपाध्याय का ‘अंत्योदय’ पर जोर देना और गरीबों की सेवा करना उन्हें प्रेरित करता रहता है. अंत्योदय और गरीबों की सेवा करने पर उनका जोर हमें प्रेरणा देता है. उन्हें एक असाधारण विचारक और बुद्धिजीवी के रूप में भी याद किया जाता है.। समाज देश तभी तरीके के रास्तों पर आगे बढ़ सकता है जब आने वाले भविष्य यानी युवा पीढ़ी ऐसे महान पुरुषों को याद करे और उनके द्वारा बताए गए पथ चिन्हों पर चलकर राष्ट्रहित के बारे में काम करे। इस मौके पर सभी लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी अमर रहे के नारे भी लगाए। इस मौके पर श्याम सुंदर , ज्ञान बंसल, संजय शर्मा , हितेश भाटिया , गौरव तनेजा, तरुण सचदेवा , पंकज अरोड़ा, हिमांशु सेतियां , प्रवेश कुमार, गुलशन ग्रोवर सहित कई टीम सदस्य मौजूद रहे।