Faridabad News : हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोहतक क्षेत्र के कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुडडा को उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे। बधाई समारोह के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा झूठ और कपट की सरकार है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने जनता से जो वायदे किए थे उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ। पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को नौकरी का वायदा कर झांसा देने वाली इस भाजपा सरकार को हरियाणा के युवा ही चलता कर देंगे। उन्होंने कहा कि युवा सांसद दीपेन्द्र हुडा के पिता चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडा ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान हरियाणा प्रदेश को विकास के मामले में देश में नंबर-1 पर पहुंचाया था वहीं भाजपा फिर इसे 15वें नंबर पर ले आई है।
पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान 5 वर्ष में एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि इस स्लम विधानसभा क्षेत्र को एतिहासिक विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए उन्होंने 500 करोड़ रूपये से भी ज्यादा के विकास कार्य कराएं। जिन्हें जनता आज भी याद करती है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस का है। यह भाजपा नेता भी जानते है इसीलिए विकास के नाम पर फिजूल खर्ची की जा रही है।
सांसद दीपेन्द्र हुडडा को बधाई देने वालों में कन्हैया लाल वशिष्ठ, हरीप्रसाद पंडि़त, एम.एल. ऋषि, तुलाराम शास्त्री, मनोज भाटी, जवाहर कालोनी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह, सतबिन्द्र सिंह, सन्नी, रविदत्त, बलवीर सिंह कैरो, जगतार सिंह, हरवीर मावी, पर्वतीय कालोनी मार्किट महासचिव पंकज शर्मा, नेत्रपाल शर्मा, मोनू अरोड़ा, राजीव चौहान, मनमोहन सिंह, रोहताश चौधरी, डोली चौधरी, ज्योति अरोडा, प्रिंस क बोज, नवीन गोरिया, निखिल पण्डित, हितेश, ललित शर्मा,ओमप्रकाश मेहताआईडियल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बी.के. वाष्णेय, महासचिव आर.के. शर्मा, सदस्य बी.के. गुप्ता, राजेश नागर, नितिन कालरा, कैप्टन अजीत सिंह, पी.पी. सैनी, दर्शन सिंह, कैप्टन रतन सिंह डंडवाल, राशिद खान, कृपाल सिंह, प्यारा सिंह टोहरा, राजन कौशिक, चौ. बिरजू, बी.एस. भंडारी, सुभाष शर्मा, उद्यम सिंह, रविदत्त, आर.एस. गर्ग, पी.के. गर्ग, रामलखन कुशवाहा, मुंशीराम शर्मा, रामरेखा यादव, सहित पाली, पावटा, धौज के पूर्व सरपंच व सामाजिक-धामिक संस्थओं के प्रतिनिधियों भी प्रमुख रूप से शामिल थे।