पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने भगवान परशुराम आरती संग्रह का विमोचन किया

0
1359
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Feb 2021 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने भगवान परशुराम आरती संग्रह का विमोचन समारोह आयोजित किया। अपने मुखारबिंद से प्रस्तुत भगवान परशुराम की आरती का लेखन एवं चित्रण स्वयं पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने किया। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम आरती संग्रह वैसे तो कई जगह मिल जाते हैं, लेकिन मेरी इच्छा थी कि भगवान परशुराम जी की एक सुंदर आरती अपने शब्दों में तैयार की जाए। जिसको आसानी के साथ कोई भी गा सके और अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सकें। श्री बबली ने बताया कि भगवान परशुराम आरती संग्रह को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन – जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसके प्रिंट तैयार कराए जाएंगे, सीडी बनवाई जाएंगी और यू ट्यूब के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक आरती को पहुंचाया जाएगा, ताकि अन्य देवी देवताओं की भांति मंदिरों एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भगवान परशुराम आरती का भी विमोचन हो। इस कार्यक्रम में पंडित राजू दादा पाराशर, कैलाश पाराशर, हरीश एडवोकेट, कृष्ण पाराशर, करण पाराशर, सुशांत शर्मा, चन्द्र शेखर, साहिल, भारत भूषण, नवीन, रोहित, आशीष, रामजीलाल आदि मौजूद थे।

YouTube Link : https://youtu.be/jcDjuEwB4nY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here