पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने किया नवनियुक्त पुलिस आयुक्त का स्वागत

0
937
Spread the love
Spread the love
फरीदाबाद, 8 सितंबर : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा का बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा भी मौजूद रहे। श्री बबली ने कहा कि श्री विकास अरोड़ा सहज स्वभाव के आध्यात्मिक व्यक्तित्व के अधिकारी हैं। फरीदाबाद की जनता को बेहतरीन इंसान कमिश्नर के रूप में मिला है जो जिले में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम बखूबी करेंगे। श्री अरोड़ा फरीदाबाद की पृष्ठभूमि से भली भांति परिचित है, इससे पहले भी वह फरीदाबाद में ज्वाइंट कमिश्नर रह चुके हैं। हमें पूर्ण विश्वास है उनके नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से अपना काम करेगी और लोगों को न्याय प्रदान करेगी। इस मौके पर कमिश्नर श्री अरोड़ा ने सुरेंद्र शर्मा बबली से हालचाल जाना और शहर में हो रहे घटनाक्रमों के बारे में जानकारी ली। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना और कानून व्यवस्था मेंटेन करना उनका पहला कर्तव्य होगा। श्री अरोड़ा ने कहा कि जिला फरीदाबाद में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गरीब एवं शरीफ लोगों के साथ जाति करने वाले पुलिसकर्मियों को भी बख्शा नहीं जाएगा। शहर में चल रहे अवैध धंधों, शराब माफियाओं एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here