पंकज ठाकुर बने हरियाणा अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच

0
2980
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने नए टैलेंटेड गेंदबाजों को निखारने के लिए पूर्व रणजी क्रिकेटर पंकज ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है। उनके एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्हें अंडर-19 टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। पूर्व हरियाणा रणजी खिलाड़ी पंकज ठाकुर ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिरुद्ध चौधरी जी का धन्यवाद किया है डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने भी पंकज को इस नई पारी की शुभकामनाएं दी हैं। जबकि इंडिया ए कोच विजय यादव ने पंकज का हरियाणा अंडर-19 टीम का गेंदबाजी कोच बनने का स्वागत किया है। विजय यादव का कहना है कि पंकज काफी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। उनके अनुभव का इस उम्र के खिलाड़ियों काे काफी फायदा पहुंचेगा। जो आगे चलकर सीनियर टीम को मिलेगा।

पंकज ठाकुर का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ। लेकिन अब वह फरीदाबाद हरियाणा के निवासी है। यहीं से उनके क्रिकेट की भी शुरुआत हुई। वह हरियाणा रणजी टीम के काफी लंबे समय तक ऑलराउंडर के तौर पर सदस्य रहे। 1992-93 में उन्होने रणजी में पदार्पण किया। ऑफ ब्रेक गेंदबाज पंकज ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 अर्धशतक की बदौलत 1298 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए के 42 मैचों में 44 हाई स्कोर के साथ 366 रन उनके नाम दर्ज है। गेंदबाजी की बात करे तों प्रथम श्रेणी में उनके नाम 217 विकेट दर्ज है। इसमें उन्होने 10 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट हासिल किए हैं। जबकि लिस्ट ए में उन्होने 49 विकेट अपने नाम किए हैं। पंकज ठाकुर का कहना है कि उनकी कोशिश हरियाणा के इस स्तर के खिलाड़ियों को बेहतर बनाते हुए अगले स्तर के लिए तैयार करना है। ताकि वह इस स्तर पर हरियाणा के लिए तो प्रदर्शन कर सके। अगले स्तर पर भी वह हरियाणा के लिए बेहतर करने के लिए तैयार रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here