वकीलों को नए साल का तोहफा देंगे पाराशर, बाँटेंगे 17 एक्ट वाली ख़ास किताब

0
1785
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Dec 2018 : कुछ महीने पहले बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पराशर ने फरीदाबाद की अदालत के हजारों वकीलों को कानूनी पुस्तके बांटी थीं जिसके बाद युवा वकीलों ने उनका आभार जताया था। अब वकील पाराशर गुरुवार को फिर युवा वकीलों को पुस्तकें वितरित करने जा रहे हैं। वकील पाराशर ने बताया कि ये किताब सभी युवा वकीलों को दी जाएगी और सुबह 10 बजे से युवा वकील उनके चैंबर से ये किताब ले सकते हैं।

वकील पाराशर ने बताया कि ये एक ख़ास तरह की ऐसी किताब है जिसमे आईपीसी, सीआरपीसी, सीपीसी। लॉ आफ एविडेंस, कोर्ट फीस एक्ट, लिमिटेशन ऐक्ट, ट्रिब्यूनल्स एक्ट, स्टेट बार काउंसिल एक्ट सहित कुल 17 ऐक्ट की जानकारी मिल सकेगी। कुल 400 किताबें बांटी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि पिछले पांच माह में मैं चार बार फरीदाबाद की अदालत में वकीलों में कानूनी किताबों का वितरण कर चुका हूँ और अब कल पांचवीं बार उन्हें उनकी जरूरत की किताबें बांटूंगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार जिन वकीलों को किताबें नहीं मिल सकीं थीं वो ये किताब जरूर लें क्यू कि इस किताब में कई तरह के ऐक्ट की जानकारी उन्हें मिल जाएगी।

वकील पाराशर ने कहा कि पहले मैंने आईपीसी, सीआरपीसी, लॉ आफ एविडेनस, एडवोकेट ऐक्ट, करप्शन ऐक्ट, आईटी एक्ट, इंडियन कॉन्सीट्यूशन, कंटेम्प्ट ऐक्ट की किताबें बाँट चुका हूँ और चार बार में पुस्तक वितरण का हजारों वकीलों को फायदा मिला था। उन्होंने कहा कि जो किताब गुरुवार को बांटी जाएगी ये वर्तमान समय में दुकानों पर उपलब्ध नहीं है इसे खास रूप से तैयार करवाई गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसी किताब वकीलों के पास नहीं है इसलिए मैं उन्हें नए साल से पहले एक तोहफा देना चाहता हूँ जो कल दूंगा। शहर के युवा वकील मेरे चैंबर में पहुँच ये पुस्तक ले जाएँ। इस मौके पर एडवोकेट हितेश पाराशर, एडवोकेट संजीव तंवर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here