Faridabad News, 02 March 2021 : डी.ए.वी. षताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के विज्ञान विभाग द्वारा प्रथम, द्रितीय व तृतीय वर्श के विद्याथियों के लिए अभिभावक षिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का आयोजन डॉ. प्रिया कपूर, संकायाध्यक्षिका, डॉ. अंकुर अग्रवाल विज्ञान विभागाध्यक्षिका के दिषा निदेषानुसार किया गया। अभिभावक षिक्षक मीटिंग का सफल आयोजन ऋशिता मिश्रा और भानू षर्मा द्वारा किया गया। मीटिंग में लगभग 200 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। सभी अध्यापकों ने छात्रों को बेहतर प्रदर्षन के लिए प्रोत्साहित किया।