Faridabad News, 06 May 2020 : बाल सुधार गृह के अधीक्षक दिनेश यादव के दिशा निर्देश वह मार्गदर्शन में माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार बाल सुधार गृह फरीदाबाद के सभी बच्चों की लॉक डॉन के चलते लगातार पांचवी बार काउंसलर मीनू द्वारा काउंसलिंग की गई । जिसमें सभी बच्चों को कोरोनावायरस के बचाव तथा साफ-सफाई के बारे में संस्था की काउंसलर मीनू द्वारा अवगत कराया गया तथा हाथों की साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंस के प्रति प्रेरित किया गया। जिससे इस गंभीर बीमारी से बचा जा सके। तथा स्वयं को सुरक्षित रखा जा सके। काउंसलिंग में इस गंभीर बीमारी से दिमागी तौर पर भी बचने के लिए मोटिवेट किया गया। और बताया कि। इस वैश्विक महामारी को देखते हुए। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन का फैसला किया जोकि बहुत सराहनीय है। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने प्रधानमंत्री जी के बातों का समर्थन करते हुए। कहा कि जनता के हित के लिए आपदा की इस घड़ी में हम सबको मिलकर लॉक डाउन के नियमों का सही तरीके से पालन करने पर ही। अदृश्य कोरोनावायरस से निजात पा सकते हैं।