6 अप्रैल, फरीदाबाद : भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री ,हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, किसानों के मसीहा, हरियाणा निर्माता, युगपुरुष, जननायक चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, राष्टीय सचिव ठाकुर राजाराम, प्रदेश सचिव श्याम सिंह, जेजेपी नेता एवम अधिवक्ता मानिक मोहन शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरमीत कौर, जिला युवा अध्यक्ष नलिन हुड्डा एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो के साथ sec-12 टाउन पार्क में हमारे परम आदरणीय युगपुरुष ताऊ देवीलाल जी की मूर्ति पर श्रद्धा- सुमन अर्पित किए। इस महान पुण्य आत्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिवेणी लगा कर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर जेजेपी जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि देवीलाल जी के दिखाए हुए पदचिन्हों पर चलकर हमारे उप- मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी प्रदेश के किसान कमेरों की आवाज को बुलंद कर रहे है और प्रदेश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रहे है।उन्होंने बताया की ताऊ देवीलाल जी के बारे में जितना बोलूं उतना कम है क्योंकि एक के बाद एक बातें याद आती जाती हैं जो कभी अपने दादाओं से सुनी, कभी अपने पिता से और कभी उन साहित्यकारों की लेखनी ने बताई जिन्होंने जननायक पर दर्जनों किताबें लिखी हैं। उनकी 21वीं पुण्यतिथी पर हम उन्हें एक बदली हुई परिस्थिती में याद कर रहे हैं। उनके आदर्शों से इस चुनौतीपूर्ण समय में हमें ना सिर्फ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है बल्कि अपने राजनीतिक दायित्व को पूरा करने का रास्ता भी दिखता है। मेरे पूरे परिवार, जननायक जनता पार्टी, जननायक सेवादल और इनसो से जुड़े हर कार्यकर्ता की ओर से जननायक चौधरी देवीलाल को शत शत नमन।’
तत्पश्चात दिल्ली स्थित किसान घाट पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री दुष्यंत सिंह चौटाला जी, जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया की अगुवाई में चौधरी अजय सिंह,उमेश भाटी, गोविंद कौशिक, दीपक चौधरी निगम पार्षद, डॉ सतीश फोगाट, कुलदीप तेवतिया पूर्व निगम पार्षद, प्रेम कृष्ण आर्य ,मनोज गोयल, सरदार परमिंदर सिंह, डालचंद सारण, अनिल भाटी, बल्ली ठाकुर, सरदार जसवीर सिंह, तेजपाल डागर, अरविंद भारद्वाज, अधिवक्ता राजेश रावत, अमर बजाज, निशांत रस्तोगी, विशाल भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, सनी गौड, अमर सिंह दलाल, अनिल खुन्टेला, गजेंद्र भडाना, अवधेश भदोरिया, गगन सिसोदिया, गोपाल चौहान व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए ।