एनएचपीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारत सरकार को 997.75 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश का भुगतान

0
237
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनएचपीसी, एक अग्रणीजल विद्युत कंपनी और भारत सरकार के ‘मिनी रत्न’ श्रेणी- I उद्यम ने 02 मार्च,2023 को  वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिएभारत सरकार को 997.75 करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है। श्री आर.के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने श्री आर.के. सिंह, माननीय केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री को 997.75 करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश भुगतान का बैंक एडवाइस सौंपी । इस अवसर परश्री आलोक कुमार, सचिव (विद्युत), भारत सरकार, श्री आशीष उपाध्याय, विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, विद्युत मंत्रालय, श्री अजय तिवारी, अपर सचिव,विद्युत मंत्रालय,श्री मोहम्मद अफजल, संयुक्त सचिव (हाइड्रो), विद्युत मंत्रालय तथा श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त),एनएचपीसी,श्री एस.एन. उपाध्याय, कार्यपालक  निदेशक(वित्त), एनएचपीसी उपस्थिति थे।

एनएचपीसी ने चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान भारत सरकार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में 356.34 करोड़ रुपए का भुगतान पहले ही कर दिया है। इस प्रकार, एनएचपीसी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान भारत सरकार को कुल 1354.09 करोड़ रुपए के लाभांश का भुगतान किया है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने दिनांक 7 फरवरी, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में 1.40 रुपए प्रति इक्विटी शेयर अर्थात  अंकित मूल्य के14.00% की दर से अंतरिम लाभांश घोषित किया था।वर्तमानमें,एनएचपीसी के पास आठ लाख से अधिक शेयरधारक हैं और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल अंतरिम लाभांश का भुगतान 1406.30 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 502.25 करोड़ रुपए के कुल आउटफ्लो  के साथ 0.50 रुपए प्रति शेयर के अंतिम लाभांश के अतिरिक्त वर्ष 2021-22 के लिए  1315.90 करोड़ रुपए के कुल आउटफ्लो के साथ 1.31 प्रति शेयर के अंतरिम  लाभांश का भुगतान किया था । इस प्रकार, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1818.15 करोड़ रुपये के कुल आउटफ्लो  के साथ प्रति शेयर 1.81 रुपए के कुल लाभांश का भुगतान किया गया था।

सीपीएसई के पूंजी पुनर्गठन के संबंध में, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के दिनांक 27 मई, 2016 कीदिशानिर्देशों के अनुसार, प्रत्येक सीपीएसयू कोकर पश्चात लाभ(पीएटी) के 30% या निवल मूल्य के 5% की दर से , जो भी अधिक हो,न्यूनतम वार्षिक लाभांश का भुगतान करना अपेक्षित है। उक्त दिशा-निर्देशों के अनुसार, एनएचपीसी ने 1818.15 करोड़ रुपए के कुल लाभांश का भुगतान किया है जोकि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी के निवल मूल्य का 5.43% है।

एनएचपीसी ने वित्तीय वर्ष 2023 के समाप्त नौ माह में 3264.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था, जबकि पिछले वर्ष की इस अवधि में यह 2977.62 करोड़ रुपए था। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3537.71 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया  था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here