आज सूरजकुण्ड मेला में की लोगों ने जमकर खरीदारी

0
1097
Spread the love
Spread the love

Surajkund News/ Sunny Dutta : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप हरियाणा में फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला में शिल्पकारों द्वारा लगाई गई कुर्तों की दुकानों पर भी जमकर ग्राहक उमड़ रहे हैं। विभिन्न प्रकार के कुर्तें यहां आने वाले लोगों का ध्यान सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

सूरजकुंड मेला में स्टाल नंबर पर कुर्ते की दुकान लगाए बैठे ने बताया कि उनके यहां चिकन के कुर्ते बिक रहे हैं। चिकन का कुर्ता सबकी पहली पसंद बना हुआ हैं। जिसमें लाइनिंग, व्हाइट प्लेन, नेट, कलर, कढ़ाई, ब्रासो (प्रिंटेड) कुर्ता बिक रहा है। इनका मूल्य 250 रुपए से लेकर 600 रुपया तक है।

मोदी स्टाइल के कुर्ते की भी है डिमांड
उन्होंने बताया कि बाजार में देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैंस मोदी स्टाइल के कुर्तों की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। मेले में मोदी स्टाइल के कुर्ते की खूब डिमांड है। कुर्तों में सफेद और गहरे रंग लोगों को ज्यादा पंसद आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी स्टाइल के कुर्तों में भगवा कलर के अलावा व सफेद रंग के कुर्तें खूब बिक रहे हैं। सफेद वाला कुर्ता अधिक डिमांड में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here