Faridabad News, 17 Feb 2019 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किये हमले के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार परमजीत सिंह गुलाटी के नेतृत्व में बीती सायं दशमेश प्लाजा से बीके चौक तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान लोगों का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखते ही बनता था। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद का खात्मा हो जैसे नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया। इस अवसर पर सभी ने चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी 2 मिनट का मौन किया। इस अवसर पर परमजीत गुलाटी ने कहा कि सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमला निंदनीय है। उन्होंने शहीद हुए जवानों के पीडि़त परिजन के प्रति संवेदना जताते हुए कहाकि शहीद हुए जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। इस नृशंस आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को ऊपर भारत सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों का बदला लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शहीद हुए जवानों के परिवार साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी पहले भी सैनिको के साथ थी और आज भी साथ खड़ी है। इतने बड़े हादसे को देश की जनता कभी भूल नहीं पाएगी। श्री गुलाटी ने कहा देश के सुरक्षा,एकता व अखंडता के मामले में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। इस मौके पर नीरज शर्मा, जिले सिंह डागर, रामकिशन पांचाल, रोहताश मवई, डा. दलजीत कौर, राजेश कुमार, अभिषेक अरोड़ा, मंजू सिंह, राजकुमारी सीए, पुनीत सिंह, बब्बे सिंह भाटिया, आशा देवी, सरोज कुमारीसहित अनेकों लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।