February 23, 2025

टयूबवैल ठीक कराने की मांग को लेकर लोगों ने पार्षद जितेन्द्र भड़ाना के नेतृत्व में किया जोरदार प्रदर्शन

0
44
Spread the love

Faridabad News, 19 Sep 2018 : पिछले 1 महीने से खराब टयूबवेल को नगर निगम द्वारा ठीक नहीं करने के विरोध में आज श्रद्धानन्द बस्ती दुर्गा डेरा के लोगो का सब्र का बांध टूट गया और बस्ती के लोगो ने पार्षद जितेंन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) के साथ मिलकर नगर निगम के खिलफ जोरदार प्रर्दशन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस मौके पर और पार्षद जितेंन्द्र भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार बातें तो बहुत करती है लेकिन नजर कुछ नहीं आता। उन्होनें कहा कि पिछले एक महीने से बस्ती की महिलाएं बच्चे एक एक बूंंद पानी को तरस रहे है लेकिन नगर निगम अधिकारियों यह गंभीर समस्या नजर नर्ही आ रह है। जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि जीवन के लिए सबसे जरूरी पानी है जब सरकार पानी ही जनता को उपलब्ध नहीं करवा पा रही है तो और मृलभूत सुविधाएं कैसे देगी। उन्होनें कहा कि जनता को स्मार्ट सिटी से पहले मीठा पानी चाहिए। उन्होनें सरकार और नगर निगम के अधिकारियों को एक दिन का अल्टीमेटम दिया कि अगर बस्ती का टयूबवेल 24 घंटे में चालू नही हुआ तो हम कल पूरी बस्ती के साथ सड़क जाम करेंगे और नगर निगम का घेराव करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस मौके पर मायाराम प्रधान, सुंदर मावी, संजय नगर, राजू प्रधान माया, मलती, अशोक, बी।ल देवी, उषा, विनोद पंडित, हरीश भाटी, इन्द्र बेशला, किसोरी प्रधान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *