विकास कार्य करवाने के लिए लोगों ने जताया विधायिका सीमा त्रिखा का आभार

0
728
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Oct 2020 : विधायक आपके द्वार अभियान के तहत आज बडखल विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा इन्द्रप्रस्थ कालोनी पहुंची जहां लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर इन्द्रप्रस्थ कालोनी के मोजिज लोगों जिसमें अजय, अरूण, धीरेन्द्र, मंजीत अवाना, अशोक काला, सतीश ने कालोनी में कराए गए विकास कार्यो के लिए विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल विकास पुरूष है जो सबका साथ सबका विकास नारे के साथ काम कर रहे है जिनकी जितनी भी प्रंशसा करें वो कम है इसी प्रकार फरीदाबाद क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है जिसके लिए पूरा का पूरा फरीदाबाद उनका गुणगान कर रहा है।

उन्होनें कहा कि आप सभी लोग मेरी ताकत है, आपकी दी हुई वोट रूपी ताकत से ही आज में विधानसभा में विराजमान हूं इसलिए जब तक आपकों सभी मृलभूत सुविधाएं नहीं दिला देती तब तक में चैन से नहीं बैठूगी। श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि आज बडखल विधानसभा का लगभग सभी क्षेत्र चमक रहा है। वहां चौड़ी और सुन्दर सडक़े बनाई जा गई है, एलईडी लाईटें लगाई जा रही है, पार्को को संवारकर वहां जिम झूले इत्यादि लगाए गए है ताकि वहां आसपास के लोग आकर शरीर को स्वस्थ रख सकें। इस मौके पर कुछ लोगों ने उनके समक्ष बिजली की समस्या को रखा जिसपर विधायक ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारी को फोन कर आगामी बुधवार को कालोनी में ही लोगों के साथ बैठक रखी जिसमें बिजली की समस्या का जड़ से अंत किया जाएगा। उन्होनें कहा कि आप लोगों को तो खुश होना चाहिए कि आपके पास प्रवीण चौधरी जैसा बेटा है जो हमेशा आपके क्षेत्र में विकास करवाने के लिए ही मेरे पीछे पड़ा रहता है। इस अवसर पर प्रवीण चौधरी ने कहा विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा जी द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत और लगन से सम्पूर्ण बडखल में विकास कार्य युद्वस्तर पर पहली बार भाजपा सरकार में हो रहे है। उन्होनें कहा कि विधायक जी द्वारा कराए जा रहे कार्यो के लिए यहां के लोग सदैव उनके दिल से आभारी रहेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here