Faridabad News, 19 Dec 2018 : सेक्टर 18 के निवासी पिछले 5 सालों से खराब सड़कों की हालातों से जूझ रहे हैं। 2 महीने पहले सीवर लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया था और उसे उसी हालत में छोड़ दिया था। इसके बाद से सड़कें और भी ज्यादा खराब हो गई है। जिससे आने-जाने की में काफी दिक्कत होती है और साथ ही धूल मिट्टी की समस्या से जूझ रहे हैं। खराब सड़कों की वजह से बच्चे व बुजुर्ग रोजाना टूटी सड़क पर गिरते हैं तथा चोटिल होते हैं। धूल मिट्टी की वजह से बच्चों में सांस की बीमारी हो रही है बुजुर्ग को भी बीमारियों ने घेर लिया है। जरा सी बारिश आने पर सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। जिससे यातायात अत्यधिक प्रभावित होता है। बच्चों को स्कूल से लाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और बच्चे स्कूल से आने और जाने में लेट हो जाते हैं। यहां पर दूसरी समस्या चोरी की है पिछले 2 सालों से सेक्टर के अंदर चोरी की वारदात इतनी ज्यादा होती जा रही है। गाड़ियों से बैटरी चोरी हो रही है और घरों में चोरी हो रही है लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर कोई सुध नहीं ले रही है ना तो पुलिस की कोई गस्त होती है। वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करते हैं उन्होंने फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सेक्टर की सड़कों को दुरुस्त करवाया जाए साथ ही सेक्टर में हो रही चोरियों को भी रोका जाए। इससे संबंधित अधिकारियों से बात करें तथा उन्हें आदेश जारी करें कि रोजाना रात के समय सेक्टर में पीसीआर गस्त करे। इस पर मेयर सुमन बाला ने सेक्टर 18 के वासियों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।