Faridabad News, 20 June 2019 : सेक्टर-7ए हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में सड़के बनाने की मांग को लेकर आज सैकडों लोग हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर-7ए के प्रधान गोल्डी बरेजा(तरूण)के नेतृत्व में बीके चौक स्थित नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और एडिशनल कमिशनर प्रदीप गोदारा को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में नई सीवर और पानी की लाइन डालने का काम लगभग डेढ वर्ष पहले शुरू हुआ था जिसकी वजह से कालोनी की सड़कों को तोडऩा पड़ा था अब सीवर और पानी की लाईन डल चुकी है लेकिन सड़को का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। प्रधान गोल्डी बरेजा ने बताया कि सीवर और पानी की लाइन डालने का काम केवल तीन महीने में पूरा हो सकता था लेकिन इसमें डेढ साल लगा दिया गया। पहले खुदाई की गई उसके बाद फिर उस खुदाई को काफी समय तक खुला छोड़ दिया गया उसके लगभग एक साल बाद सीवर और पानी की लाईन डाली गई जिससे साफ जाहिर होता है कि जनता के बारे में ना तो नेताओं ने सोचा और ना ही प्रशासन ने। उन्होनें बताया कि इस गंभीर विषय को लेकर वे विधायक और पार्षद से भी कई बार में मिले लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेगी। उन्होनें बताया कि हल्की सी बारिश होते ही माहौल इतना खराब हो जाता है कि लोग रास्तों से गुजर भी नहीं सकते और ना जाने कितने लोगों का तो गिरकर फ्रैक्चर तक हो गया है। गोल्डी बरेजा ने बताया कि 3 महीनें बाद चुनाव आने वाले है यदि इन सड़कों को नहीं बनाया गया तो विधायक को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होगें। गोल्डी बरेजा ने बताया कि यदि उनकी सुनवाई यहां नहीं होती तो वे मुख्यमंत्री से मिलेगें और उन्हें यदि भूख हड़ताल भी करनी पड़ी तो वो पीछे नहीं हटेगें। एडिशनल कमिश्नर ने उन्हें आशवासन दिया की उनकी सड़के बनाने का काम जल्दी से जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर गोल्डी बरेजा, वेद नंबरदार, किशनलाल अरोड़ा, बलराज, सुरजीत सिह, अंशुल सेठी, अशोक त्यागी, बी.एस चानना, एम.एस अरोड़ा, विनोद सहगल, मनोज भाटिया, शांता शर्मा, वंदना, मधु कपूर, सुमन, विद्या देवी व कांता सहित कालोनी के कई लोग मौजूद थे।