Faridabad News : सेक्टर-7ए हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में सीवर डालने वाले ठेकेदार के खिलाफ आज सैकडों लोग हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर-7ए के प्रधान गोल्डी बरेजा(तरूण)के नेतृत्व में बीके चौक स्थित नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में नई सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है जिसका ठेका गुडग़ांव के ठेकेदार धीरज तनेजा को दिया गया है। ठेकेदार के मनमाने काम करने के तरीके से कालोनीवासी बहुत परेशान है। ठेकेदार व उसकी लेबर बीच-बीच में गायब हो जाती है जिसकी वजह से काम बहुत धीमी गति से चल रहा है और कालोनी में जगह जगह मिट्टी के ढ़ेर लगे हुए है,तो कही सीवर लाइन टूटने से गली में सीवर का पानी भरा हुआ है। उसपर भी यदि हल्की सी बारिश हो जाए तो सभी गलियों में गन्दे पानी से भर जाती है। लोगों ने बताया जगह जगह गड्डे और उबड़ खाबड़ जगह होने की वजह से हादसे होना आम बात हो गई है। इन हादसों में कई बच्चे व वृद्व घायल हो चुके है। लोगों ने बताया कि ठेकेदार सीवर डालते समय सीमेंट व अन्य मैटीरियलय का इस्तेमाल ना के बराबर कर रहा है और जो कर भी रहा है वो भी बिल्कुल निचले स्तर का कर रहा है। जिस कारण जनता की गाड़ी कमाई को बर्बाद करने के साथ साथ सरकार को भी भारी चूना लगाया जा रहा है। इस बारे में प्रधान गोल्डी बरेजा ने कहा कि जनता का सेवक होने का दम भरने वाले पार्षद और हमारे विधायक एवंं माननीय केबीनेट मंत्री के पास जरा भी समय नहीं है कि लोगों की दुख तकलीफों को समझ सकें। उन्होनें कहा कि पिछले कई महीनों से लोग बद से बदतर जिन्दगी जी रहे है कई इसकी शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली। ज्ञापन में लोगों ने मांग की कि हमारी इस समस्या पर गंभीरता से विचार किया जाए और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए।
इस अवसर पर एल.एल शर्मा, देवकी नंदन गर्ग, हंसराज बांगा, किशन लाल अरोड़ा, जरनैल सिंह, एस.एस अरोड़ा, जगदम्बा प्रसाद, डॉ.वन्दना, निशा सलूजा, सुमन, कौशल्या, रेनू, सुनीता व तारा इत्यादि लोग मौजूद थे।