Faridabad News, 05 May 2019 : देशभर के लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जबरदस्त उत्साह है यही कारण है कि भाजपा प्रत्याशियों को सुनने के लिए लोग घटों इंतजार करते है,और यदि प्रत्याशी किसी कारण नहीं भी पहुंच पाता तो लोग नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद,मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगाते हुए वापिस घर चले जाते है। आज ऐसा ही कुछ नजारा सेक्टर-16 के जेड पार्क में देखने को मिला जहां लोग अपने प्रिय भाजपा नेता चौ.कृष्ण्पाल गुर्जर को सुनने के लिए लगभग तीन घण्टे से जेड पार्क में बैठे रहे और जब उन्हें यह पता चला की कृष्णपाल गुर्जर हथीन में रोड़ शो में समय अधिक लग जाने के कारण नहीं पहुंच सकते तो वो मायूस नहीं हुए ब्लकि उन्होनें संकल्प लिया कि वो कृष्णपाल गुर्जर को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर संसद मे भेजेगें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, चेयरमेन अजय गौड, सेक्टर-16 आरडब्लूएस प्रधान बलवान शर्मा, पार्षद छत्रपाल एडवोकेट, डॉ.सुरेश दत्ता, सेक्टर-16 आरडब्लूए नार्थ प्रधान एल.पी सिंह, पंकज पूजन,भाजपा युवा मोर्चा सदस्य राकेश सूरी,बंसत शर्मा, आर.के ठाकुर, वासदेव अरोड़ा, खादी ग्रामोद्योग सदस्य विजय शर्मा, पवन लोहिया प्रधान संत नगर मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि सभा स्थल पर पहुंची भीड़ इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि लोग भाजपा सरकार की नीतियों और योजनाओं से कितने खुश है। उन्होनें कहा कि आने वाली 12मई को कमल के निशान पर बटन दबाकर नरेन्द्र मोदी जी और चौ.कृष्णपाल गुर्जर के हाथों को मजबूत करें। इस मौके पर चेयरमेन अजय गौड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है क्येाकि मोदी जी ने राष्ट्रहित में जो जो फैसले लिए है उससे भारत ही नहीं पूरे विश्व में उनकी सराहना हुई है। उन्होनें कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा की सबका साथ सबका विकास नीति के तहत पूरे लोकसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करवाए है। इस मौके पर युवा मोर्चा के सचिव राकेश सूरी ने कहा कि 2014 के चुनाव में भी युवाओं ने नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में खासी भूमिका निभाई थी और 2019 के चुनाव में भी एक बार फिर युवा उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते है। इसलिए 12मई को सभी ने एकतरफा वोट देकर कृष्णपाल गुर्जर को विजयी बनाना है। कार्यक्रम के अंत में प्रधान बलवान सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्क में पहुंची इतनी बड़ी लोगों की तादाद मानों कृष्णपाल गुर्जर को विजश्री का आर्शीवाद देने आई हो।