कोरोना वायरस के चलते जनमानस को जागरूक होना जरूरी : कमलेश शास्त्री

0
1134
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 30 March 2020 : कोरोना वायरस के चलते मेवात में लॉक डाउन के दौरान बाहरी राहगीरों को फल वितरित कर उन्हें मास्क व फल बांटने के साथ-साथ सैनिटाइजर किया जा रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व पिनगवा थाना प्रभारी रतनलाल ने पैदल जा रहे राहगीरों को फल वितरित कर उन्हें लाक डाउन के दौरान अपने घरों में ही रहने की नसीहत दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग अनावश्यक कार्यों से बाहर निकल रहे हैं ,वह अपने घरों में रहकर ही सरकार के आदेशों का पालन करें। ताकि कोरोना वायरस से जंग को जीता जा सके। इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने जहां राहगीरों के हाथ धुलवाए, वहीं पिनगवां थाना प्रभारी रतनलाल ने फल वितरित कर उन्हें लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए भी जागरूक किया। राहगीरों को फल बांटते समय कस्बे के सामाजिक लोगों ने भी अपना योगदान दिया। जिससे राहगीरों ने जिला बाल कल्याण परिषद के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि भूखे लोगों की भूख मिटाने के साथ-साथ उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा जो लोग बिना कार्य कस्बे में घूम रहे हैं उनके साथ सख्ती से निपटा जा रहा है। ताकि लाक डाउन को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो लोग आपातकालीन स्थिति में बजार आ रहे हैं, केवल उन्हें ही निकलने दिया जा रहा है। लाक डाउन के दौरान किसी भी सूरत में लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। इसके लिए हर नाके पर पुलिस जवान तैनात हैं। थाना प्रभारी रतनलाल ने कहा कि कोरोना वायरस से जीतने के लिए सभी को सावधानी बरतनी होगी। सावधानी बरतने से कोरोना वायरस से जंग जीतने में सफल हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि बिना वज़ह घरों से बाहर ना निकले और बाजार जरूरी काम के लिए ही निकलते समय मुंह पर मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ हाथों को लगातार साबुन से धोएं। इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि लोग लाक डाउन के दौरान अपने घरों में ही रहे, बेवजह बाहर ना घूमें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए मात्र घरों में रहकर ही इससे जंग जीती जा सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वह सामाजिक दूरी बनाकर ही जरूरी काम से दुकानों से सामान खरीदें और बाजार आएं ।अन्यथा बेवजह बाजार ना जाएं, जिससे उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि लाक डाउन के चलते समय घरों में रहकर ही जहां अपनी जान बचाई जा सकती है, वहीं दूसरे की जान बचाने में हम सहायता कर सकते हैं। इसलिए लाक डाउन के दौरान लोग का अपने घरों में ही रहना उचित है। इस दौरान रमन पटेल, मुबारक मलिक, धर्मेंद्र सोनी, मनीष सिंघल सहित काफी लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here