Faridabad News, 17 Aug 2020 : दिल्ली फार्म पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला से मिलकर जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़, ललित बंसल, जयप्रकाश चौधरी, कँवरसेन चौधरी तथा सुरेन्द्र गोला के नेतृत्व में प्रदीप कुमार अग्रवाल, राहुल चौहान, सुरजीत चौधरी, जेहरुदीन अंसारी, हरवीर चौधरी, सुरेश चाहर, भगवान सिंह फौजदार, गगन सिंह, गुरदयाल प्रजापति (प्रधान 210 गांव प्रजापति समाज), रामकिशन प्रजापति, लाल चंद, महेन्द्र गोला, राहुल गोला, प्रदीप गोला, विक्की सैनी, रामबीर सैनी, कमल सैनी, राजेन्द्र गोला, योगेश गोला, संतलाल गोला, सुरेश गोदारा, सुमित तेवतिया, साहिल तेवतिया, धीरज रावत, प्रवीण सैनी, कृष्ण, मोहित, अनिल, दीपक बिष्ट, शैलेन्द्र सिंह, श्रीचन्द चाहर, देवेन्द्र नोहवार, श्रीकृष्ण, शिवदयाल यादव, पंडित दीपनारायण शुक्ला, डा. वेदवीर, श्याम चौहान, खड़ग सिंह, निहाल सिंह, दीपक सिंह, शैलेन्द्र चाहर, अनिल कुमार, विपिन कुमार, रमेश सिंह, सुनील, साहिल तेवतिया इत्यादि सैकड़ों लोगों ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों को देखते हुए फरीदाबाद में भी अब लोगों का भी रुझान जननायक जनता पार्टी की तरफ बढ़ रहा है तथा हर रोज हर समाज के लोग जननायक जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। यह जननायक जनता पार्टी के लिए एक शुभ संकेत है। दुष्यन्त चौटाला जी ने कहा कि जजपा पार्टी हर समाज का स्वागत करती है व उन्होंने शामिल होने वाले सैकड़ों लोगों को विश्वास दिलाया कि आपका जजपा पार्टी पूरा सम्मान करेगी तथा आपके दुःख-सुख में साथ रहेगी। दुष्यन्त चौटाला जी ने कहा कि हमारी सरकार स्व. चौ. देवी लाल की नीतियों पर कार्य कर रही है। उन्होंने अभी तक किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जजपा- बीजेपी गठबंधन सरकार के 11 नए महिला कॉलेज खोलने, पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की ओर कदम बढ़ाने गृह जिलों में ही परीक्षाएं करवाने तथा हरियाणा के स्थायी युवाओं को हरियाणा स्थित उधोगों में 75 प्रतिशत आरक्षण देकर अपना चुनावी वायदा पूरा कर दिया है जल्दी ही दूसरे शेष बचे हुए वायदे भी पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्व. जननायक चौ. देवी लाल के उस नारे को समर्पित है जिसमें उन्होंने कहा था कि “लोकराज लोकलाज से चलता है”।
इस मौके पर वरिष्ठ जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़ ने कहा कि फरीदाबाद के लोग 1987 के बाद पहली बार एक बार फिर चौधरी देवी लाल की तर्ज पर कार्य करने वाले हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। धनखड़ ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चाहे फरीदाबाद के उधोगों में कार्य करने वाले कर्मचारी हों, चाहे युवा हों, चाहे व्यापारी हों, चाहे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब वर्ग के लोग हों, हर तबके के लोग आपकी चौ. देवी लाल की तरह कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर ही जननायक जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं तथा फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है आम जनता आपसे जुड़ना चाहती है। इस मौके पर जजपा नेता ललित बंसल ने कहा कि अब एक बार फिर फरीदाबाद का व्यापारी वर्ग भी आपके अन्दर स्व. जगत ताऊ चौ. देवी लाल जी की छवि व कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर जननायक जनता पार्टी में शामिल होकर आपका साथ देना चाहता है तथा व्यापारी वर्ग भी किसानों व कमेरे वर्ग की तरह जननायक जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहता है।
इस मौके पर जयप्रकाश चौधरी, रोहताश प्रधान धोबी समाज, पवन सैनी, श्यामबीर, प्रदीप चौधरी इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।