Faridabad News, 07 April 2019 : राजीव कालोनी, नजदीक शमशान घाट जनता कालोनी के सामने एनआईटी फरीदाबाद में तोडफ़ोड़ रूकवाने को लेकर आज सामाजिक न्याय एवं अधिकार समिति के चैयरमैन दीनदयाल गौतम के नेतूत्व में सैकड़ो लोग निगमायुक्त निवास पहुंचे और प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा। प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे दीनदयाल गौतम ने निगमायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि यह कालोनी लगभग 30 साल पुरानी बसी हुई है जिसमें लगभग 1000 पक्के मकान बने हुए है। इस कालोनी में रहने वाले लोगों को नगर निगम व सरकार ने सभी तरह की सुविधाएं दी हुई है जिसमें बिजली के मीटर, कम्यूनिटी सैंटर, पक्के खडज़े, पक्की नाली,पानी का सरकारी टयूबवैल, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आदि तथा यहां सभी जाति व धर्म के लोग यहां मिलजुलकर भाईचारा बनाकर रहते है। दिनांक 1-4-2019 को लोगों के घरों के बाहर तहसीलदार(सैल्स), लघु सचिवालय सेक्टर-12 फरीदाबाद ने जेरे धारा 5 व 6 (हरियाणा शरणार्थी संपत्ति एक्ट 2008) के तहत नोटिस चिपका दिया। दीनदयाल गौतम ने बताया कि सभी लोगों ने अपनी खून पसीने की कमाई से यह मकान बनाए है तथा जीवन भर की पूंजी यहां मकानों में लगाई हुई है। उन्होनें बताया कि लीगल नोटिस चार दिनो का नहीं एक महीने का होना चाहिए जगह खाली कराने के लिए। अगर नगर निगम प्रशासन गैर कानूनी तरीके से तोडफ़ोड़ करेगा तो हम 8 अप्रैल को सभी लोग इकठे होगें और प्रशासन से भिड़ेगें। लोगों ने निगमायुक्त से प्रार्थना की कि उपरोक्त भूमि हमें रियायती कीमत पर दी जाए। प्रशासन जो भी मुनासिब कीमत की किस्तें बनाएगा हम अदा करने के लिए तैयार है। परन्तु कालोनी के बने मकानो को दिनांक 8-4-2019 को नोटिस के अनुसार नहीं तोड़ा जाए क्योकि हम सभी मकान टूटने के बाद पूरी तरह बर्बाद हो जाएगें व हमारे पढऩे लिखने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। हमारे मकानों में तोडफ़ोड़ ना कर हमें बसाने पर विचार किया जाए हम सभी आपके सदैव आभारी रहेगें। इसके बाद पीडि़तों ने जिस कोर्ट से तोडफ़ोड़ का आदेश हुआ है उसी कोर्ट में रिट फाईल की जिसके बाद सोमवार के लिए जिला उपायुक्त,निगमायुक्त और तहसीलदार(सैल्स) को नोटिस किया गया है।
इस मौके पर दुलीचन्द प्रधान, सुमन प्रधान, रवि कुमार, बीना, विनोद कुमार, रामलाल, भीमसैन, कमलसिंह, शारदा, मुश्ताक, खान, रंजीत, शीशराम, रजनी, सुमन, अमित, गोपी, रेखा, संजय, राम साह, सुनील,इन्दु प्रकाश, विकास कुमार, मुन्ना,शांति, सतीश, नीरज, जयपाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।