February 21, 2025

सैनिक कालोनी के लोगों ने जताया विधायक व निगमायुक्त का आभार

0
108
Spread the love

Faridabad News, 03 march 2020 : बडखल विधानसभा के लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की जरा सी भी समस्या ना आए इसको लेकर बडखल विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा ने कमर कस ली है। विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा ने सैनिक कालोनी में गणमान्य लोगों के साथ मिलकर टयूबवैल के कार्य का शुभांरभ बीते सोमवार को किया लेकिन राजनैतिक द्वेष के चलते कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा और उन्होनें निगमायुक्त को गुमराह कर इस कार्य को स्कवा दिया। टयूबवैल का कार्य रूकने से लोगों में रोष उत्पन्न हो गया और आज सैनिक कालोनी के मौजिज लोग निगमायुक्त से उनके कार्यालय मिले और पूरी स्थिति से अवगत कराया। लोगों की बात ध्यान से सुनने के बाद निगमायुक्त ने तुरंत रूके हुए कार्य को शुरू करने के लिए कहा ताकि लोगों को जल्दी से जल्दी पानी मिल सके। सैनिक कालोनी निवासी अंजू भड़ाना ने बताया कि कुछ लोग सैनिक कालोनी में पानी की समस्या को खत्म हाते देखना नहीं चाहते तभी उन्होनें कल टयूबवैल के काम को रूकवा दिया। उन्होनें बताया कि वार्ड की पार्षद ऐसी जगह पर टयूबवैल लगवाना चाहता है जहां सिर्फ 7 घरों को ही पानी मिलना था और वो 7 घर भी उसके सगे संबधियों के है। जबकि विधायक जिस जगह टयूबवैल लगवाना रही है वहां से सैनिक कालोनी के अधिकतर लोगों को पानी मिल पाएगा। परवीन चौधरी ने बताया कि सैनिक कालोनी में पानी की विकराल समस्या है जिसको लेकर लोग विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा से मिले थे। विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने तुरंत टयूबवैल लगाने के आदेश दिए। लेकिन कुछ लोग इस काम में राजनीति करने से बाज नहीं आए और उन्होनें काम रूकवा दिया। लेकिन आज जब सैनिक कालोनी के लोगों ने अपनी पूरी बात निगमायुक्त के समक्ष रखी तो उन्होनें दोबारा रूके हुए काम को चालू करने का आदेश दे दिया। राकेश धुन्ना ने बताया कि बडखल की विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा और निगमायुक्त का सभी धन्यवाद और आभार प्रकट करते है जिन्होनें लोगों की दुख तकलीफो को देखते हुए इस टयूबवैल के कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए ताकि पानी की समस्या का जड़ से अंत हो सके। इस अवसर पर सुनील भड़ाना प्रधान, परवीन चौधरी, अंजू भड़ाना, कर्मवीर भड़ाना, मंजीत अवाना, राकेश धुन्ना, श्रीराम फागना, भोपाल सिंह, कन्हैया गर्ग, महेश, अशोक काला, बीएस सिंह, डा.रामजुआरी, जसराम बैसंला, सुमन पांचाल, प्रवीण, वीना, ऋतु, अनिल, बीडी शर्मा, नितिन शर्मा, सूरज, प्रीति गर्ग, अजय श्रीवास्तव, महेशपाल, सीमा, स्नेहा, रेनू व कुमकुम सहित सैकड़ा लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *