नाबालिग लडक़ी के अपहरण मामले में पुलिस कार्यवाही से क्षुब्ध लोगों ने किया प्रदर्शन

0
977
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नाबालिग लडक़ी के अपहरण को लेकर क्षुब्ध लोगों ने वीरवार को नीलम चौक पर प्रदर्शन किया और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कांगे्रसी नेता राकेश भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन पंगु हुआ पड़ा और शहर क्राइम सिटी बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में क्राइम चरम पर है ओर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी तो नहीं बन पाया परंतु क्राइम सिटी जरूर बन गया। उन्होंने बताया कि पर्वतीय कॉलोनी निवासी विजय कुमार राठौर की 14 वर्षीय पुत्री का 25 नवम्बर की सुबह अपहरण हो गया, जिसकी शिकायत सारन थाना में दर्ज है।

पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया, मगर अभी तक भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। दस दिन से लडक़ी गायब है, मगर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस के इस सुस्त रवैये को लेकर परिजनों में खासा रोष है। कांग्रेस ओबीसी सैल के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने कहा कि अगर पीडि़त परिवार को जल्द न्याय नहीं मिला तो वो पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे। इस मौके पर उनके साथ सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here