वार्ड नंबर 10 में गलियां उखाडऩे को लेकर लोगों ने जताया जोरदार विरोध 

0
1180
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 16 Nov 2018 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की बीएम पब्लिक स्कूल की पीछे वाली गलियों मेें आज उस समय माहौल गर्मा गया, जब नगर निगम के ठेकेदार के कर्मचारियों ने यहां कुछ माह पहले ही बनाई गई गलियों को खुदवाने का काम शुरु कर दिया। गलियों के नए निर्माण को उखाड़े जाने को लेकर लोग भडक़ गए और स्थानीय इनेलो विधायक नगेंद्र भड़ाना व वार्ड के पार्षद मनवीर भड़ाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खुलकर रोष व्यक्त किया। लोगों के विरोध जताने के बावजूद जब कर्मचारियों ने गली उखाडऩे का काम नहीं रोका तो गुस्साए लोगों ने क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर को मौके पर बुलाकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। लोगों ने बताया कि लगभग एक साल तक यह गलियां खुदी पड़ी थी और काफी प्रयास के बाद अभी कुछ महीने पहले ही इन गलियों को पक्का किया गया है और अब पार्षद मनवीर भड़ाना ने गली को उखड़वाना शुरु कर दिया है। ठेकेदार के कर्मचारियों का कहना है कि पानी की लीकेज को चैक करने के लिए गलियों को उखाड़ा जा रहा है। लोगों का आरोप है कि कि पार्षद और विधायक कमीशनखोरी के चलते अभी हाल ही में बनवाई गलियों को उखड़वा रहे है, जबकि पार्षद व विधायक को चाहिए था कि इन गलियों में निर्माण के समय ही पानी की लीकेज को चेक किया जाता, जिससे सरकार का खर्चा भी बचता, लेकिन पार्षद जो विधायक के भाई है, अपने निजी ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा करवा रहे है ताकि गलियों के निर्माण का डबल पैसा कमीशन के रुप में उन्हें मिल सके और यह गलियां अब उखाड़ दी गई तो पता नहीं कि यह फिर से कब बनेगी और फिर लोगों को ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरना पड़ेगा। लोगों की व्यथा सुनकर भाजपा प्रत्याशी रहे यशवीर डागर ने कहा कि लोगों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा और इस मामले की जांच करवाई जाएगी कि आखिर कुछ माह पूर्व ही यहां सडक़ बनाने से पहले पाइप लाइन की चैकिंग क्यों नहीं की गई। इसमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आती है। भाजपा नेता यशवीर डागर ने मौके पर ही पार्षद मनवीर भड़ाना को बुलाया और लोगों के समक्ष ही पार्षद को जमकर लताड़ते हुए गली न उखाडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेस की नीति अपना रहे है तथा इस सरकार में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवा रहे है, लेकिन कुछ लोग सरकार की छवि को बदनाम करने के लिए भ्रष्टाचार के तरह तरह के परोपगड़ा अपना रहे है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि प्रदेश में ईमानदार सरकार है। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य होते है, उनमें सरकार द्वारा लोगों द्वारा दिए जा रहे टैक्स का विशेष योगदान होता है इसलिए जनभावनाओं के अनुरुप ही विकास कार्य को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने खुली चुनौती दी कि अगर किसी ने लोगों के विरोध के बावजूद गलियों को उखड़वाने का काम किया तो वह सहन नहीं करेंगे और जरुरत पड़ी तो मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों में राजपाल दहिया, मोहन बिष्ट, चेतराम सिंह, उपेंद्र सिंह, महावीर सोनी, नीरज कुमार, मोहन गोयल, पंकज सिंह, हरिकृपा सिंह सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here