सडक़ को चौड़ा करने की मांग को लेकर गुलशन बग्गा के नेतृत्व में निगामयुक्त से मिले लोग

0
1063
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनएच-5 सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के पास बनाई जा रही आरएमसी सडक़ को 35 फुट पूरा बनाए जाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा के नतृत्व में गणमान्य लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल निगमायुक्त पार्थ गुप्ता से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। गुलशन बगा ने निगमायुक्त को बताया कि तीन बड़े स्कूल और एक कालेज होने के बावजृद इस सडक़ को छोटा बनाया जाना लोगों के साथ धोखा है। उन्होनें कहा कि यह सडक़ पहले ही 35 फुट थी लेकिन इसे छोटा करके बनाया जाना लोगों की दुख तकलीफो को बढ़ाने जैसा है। उन्होनें कहा कि जबसे सडक़ छोटी बनाई गई है तभी से यहां दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्वि हुई है और कई वाहन चालक चोटिल हो गए है।

गुलशन बगा ने कहा कि सडक़ को पूरा 35 फुट ही बनाया जाना चाहिए ताकि लोगों को पांच नबर से तीन और दो नंबर जाने में आसानी होगी और साथ ही साथ जाम भी नहीं लगेगा। उन्होनें निगमायुक्त से मांग की कि सडक़ को 35 फुट चौड़ा करने के साथ साथ इसमें इस्तेमाल हो रही सामग्री की भी जांच होनी चाहिए। निगमायुक्त ने लोगों की बात ध्यान से सुनने के बाद में मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर शाम को ही सडक़ की पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा। पार्थ गुप्ता ने कहा की लोगों कीे किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और जनता के हित में फैसले लिए जाएंगें। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह,केशव सचदेवा,सुरेन्द्र जयसवाल,नरेश चावला,डिपंल खरबंदा,सुभाष सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here