Faridabad News : ग्रीनफील्ड कॉलोनी मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है, जहां एक तरफ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उक्त मामले में थाना प्रभारी को तलब किया है, वहीं जिलाध्यक्ष ने लिखित पत्र सुभाष बराला को भेजकर मामले को उनके संज्ञान में लाया है। उक्त मामला अब सीएम दरबार तक पहुंच चुका है। वहीं, इस मामले पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने बताया कि हम जनता की भलाई के लिए बने हैं और आधी रात को भी हमें लोगों की समस्याओं के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने घटना को दुर्भागयपूर्ण बताते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए हानिकारक बताया। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उक्त मामले में ग्रीनफील्ड कॉलोनी के लोग 4 दिनों से बिजली की समस्या से परेशान थे और शिकायत लेकर उनके पास भी आए थे। जब उन बेकसूर 18 लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उन पर हिंसात्मक धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया तो, उन्होंने डीसीपी कार्यालय में जाकर उनको जमानत के लिए डीसीपी से आग्रह किया और उनकी गाडिय़ों जिनको बोंड किया गया था, छुड़वाया। उन्होंने डीसीपी मैडम का धन्यवाद जताया नहीं तो सोमवार को जाकर जमानत मिलती और उनको दो दिन अतिरिक्त जेल में बिताने पड़ते। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे पढ़ी-लिखी फैमिली से थे और उन पर इस तरह से मामला दर्ज कर जेल भिजवाना कहीं तक भी उचित नहीं है।