बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही से लोग परेशान

0
1598
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 June 2020 : बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस भयंकर गर्मी के मौसम में जनता परेशान है, लेकिन इन बिजली कर्मियों को लोगों की परेशानी से कोई लेना नहीं है। वहीं बिजली विभाग द्वारा बनाए गए शिकायत नंबर पर भी लोगों की शिकायतें दूर नहीं होती। सैक्टर-18 निवासी राहुल चौधरी ने बताया कि उनके घर में खंबे से जा रही मैन लाइन में कई दिन पहले अचानक फाल्ट हो गया, जिसके कारण शार्ट शर्किट होने लगा। इसकी सूचना बिजली विभाग द्वारा जारी शिकायत नंबर पर तुरंत दी गई तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही लाइनमैन को भेजकर लाइन को सही करवा देंगे, लेकिन कोई भी लाइनमैन नहीं पहुंचा। फिर इसकी शिकायत बिजली विभाग के जेई को दी गई तो उन्होंने कहा कि वह अभी लाइनमैन को भेजकर लाइन को ठीक करवा देते हैं। परंतु कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद वह कई दिनों से रोजाना बिजली विभाग के शिकायत नंबर व जेई से लेकर अन्य अधिकारियों को फोन पर इसकी सूचना देते रहे, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। राहुल चौधरी ने कहा कि इस भयंकर गर्मी के मौसम में केबल में शार्ट सर्किट होने से घर में करंट फैलने का खतरा भी बना हुआ है लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों को इससे कोई लेना देना ही नहीं है। वहीं इस बारे में जब बिजली विभाग के जेई से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here