Faridabad News, 17 Sep 2020 : अतिरिक्त उपायुक्त कम आरटीए फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह ने राकेश कुमार एएसआई जेड ओ के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसमें सुप्रीम कोर्ट के बेन के बावजूद भी काली फिल्म लगाकर पीली प्लेट वाले कुछ लोग यातायात के नियमों की अवहेलना करते पाए गए। इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि काली फिल्म का प्रयोग करने से दुष्कर्म और अपहरण जैसी घटनाओं का जन्म होता है। आतंकी प्रवृत्तियों के लोग अपराधी व तस्करी करने वाले ही ऐसी गाड़ियों का उपयोग करते हैं। इस अवसर पर राकेश कुमार एएसआई ने कहा कि साइड वाले मिरर में 50 फ़ीसदी ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए तथा पीछे के शीशे की 70 फ़ीसदी विजिबिलिटी होने चाहिए। शीशे पर किसी प्रकार के परदे नहीं लगे होने चाहिए। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बहुत ही अच्छे और सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। अब फरीदाबाद में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं ताकि गलती करने वाले के घर पर चालान काटकर पहुंचाए जा सके। इनमें आवाज का भी प्रावधान है जो लोग सड़क का प्रयोग करते समय गलती करते हैं। उनको आवाज के माध्यम से सचेत किया जाता है। इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने यातायात पुलिस के साथ हेलमेट ना पहनने वाले सीट बेल्ट ना लगाने वाले जेबरा क्रॉसिंग को पार करने वाले लोगों को जागरूक किया तथा गाड़ी पर लगी काली फिल्म को उतार कर उनको जाने दिया तथा आगाह किया कि किसी भी प्रकार की फिल्म या मैट्रियल किसी भी गाड़ी के शीशे पर नहीं चिपकी होनी चाहिए। इससे अंदर बैठे व्यक्ति के बारे में पता नहीं चलता है और कई बार ऐसी गाड़ियों में शराब तस्करी का मामला भी सामने आया है।