जिले से पलायन करने वाले लोग एक जगह से दूसरी जगह ज्यादा संख्या में न जाएं : उपायुक्त यशपाल

0
920
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 March 2020 : उपायुक्त यशपाल ने कोरोना वायरस के चलते जिले से पलायन करने वाले लोगो से आवाहन किया है की वो एक जगह से दूसरी जगह ज्यादा संख्या में न जाएं इससे संक्रमण फैलने का डर रहता है। इस पलायन को रोकने के लिए जिला प्रशासन से ऐसे व्यक्तियों के लिए जिनके पास ठहरने व खाने का इंतजाम नहीं है ऐसे जरूरतमंद लोगो के लिए जिला प्रशासन ने राजकीय सीनियर सेकंड्री स्कूल तिलपत, राजकीय सीनियर सेकंड्री स्कूल सेहतपुर, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकंड्री स्कूल सराय ख्वाजा में उन जरूरतमंद व्यक्तियों के खाने व ठहरने के लिए इंतजाम किये गए हैं।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाते हुए निर्देश दिए की वो अपने विभाग के साथ मिलकर इनका इंतजाम कराएँ व इसी के साथ पुलिस विभाग को निर्देश दिए गये हैं की वह इनको सुरक्षा मुहैया कराएँ, रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए गयें हैं की वह जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए बसें उपलब्ध करवाएं व बसों के नंबर व ड्राईवरों के नंबर जिला शिक्षा अधिकारी व पुलिस विभाग के साथ साँझा करे। इसी तरह ओल्ड फरीदाबाद जोन के नगर निगम अधिकारी वहां पर सफाई, सैनेटाईजेशन व पानी कि आपूर्ति मुहैया करवाएंगे। इसी के साथ रेड क्रॉस विभाग उनके लिए खाने, सोने व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here