बूचडख़ाने के विरोध में नगर निगम सभागार के बाहर 25 जून को एकत्रित होगें लोग : नगेन्द्र भड़ाना

0
927
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि पाली व गोठड़ा मोहबताबाद के पहाड़ पर बनाए जा रहे बूचडख़ाना को हटाने के अभियान के लिए आगामी 25 जून दिन सोमवार को प्रात: 9:30 बजे एनआईटी विधानसभा के लोग भारी संख्या में नगर निगम सभागार के बाहर एकत्रित होगें और अपने इस सर्घष को तेज धार देने के लिए नगर निगम सदन की बैठक में भाग लेने आने वालें फरीदाबाद के सभी पार्षदों से सहयोग की अपील करेगें ताकि जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस काम को सदा के लिए बंद कराया जा सके। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि बनाए जा रहे बूचडख़ाने के आसपास बसे दर्जनों गांव में हिन्दू समाज के लोग रहते है इसके अलावा कई कालोनियां भी है जिसके लोगों में इसे लेकर भारी रोष है। जिससे इन गांव और कालोनियों के लोगों के लिए यह बूचडख़ाना जीवन मरण का प्रश्र बन गया है। गांव वाले इसके बनाए जाने से इतना आहत है कि वो गांव छोडऩे तक की सोच रहे है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देगें की एक बूचडख़ाने के वजह से लोगों को अपने पूर्वजों के गांव छोडऩे पर मजबूर होना पड़े। उन्होनें कहा कि 25 जून को सभी लोग वहां एकत्रित होगें और केन्द्र व प्रदेश सरकार को इसे स्थानानंतरण करने की गुहार लगाएगें। नगेन्द्र भड़ाना ने लोगों से अपील की कि वे इस बूचडख़ाने को हटवाने के लिए अधिक से संख्या में नगर निगम सभागार पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here