February 21, 2025

फरीदाबाद विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

0
4 (2)
Spread the love

Faridabad News, 28 Aug 2019 : मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के फरीदाबाद पहुंचने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा फरीदाबाद में भव्य स्वागत किया गया उद्योग मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर-16 सागर सिनेमा स्थित कार्यालय पर जनसभा से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओल्ड फरीदाबाद के बाजार में निकले रोड शो में जनता का भारी उत्साह देखने को मिला इस रोड शो में दुकानदारों और आम लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शानदार स्वागत किया और बीजेपी कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ नाचते गाते दिखाई दिए। हजारों की भीड़ के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोड शो करते हुए विपुल गोयल के कार्यालय पर जनसभा में पहुंचे जहां उन्होंने भीड़ को संबोधित किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 साल उन्होंने एक जन सेवक की तरह हरियाणा की जनता की सेवा की है उन्होंने दावा किया की जिस तरह हरियाणा की जनता ने जन आशीर्वाद यात्रा का समर्थन किया है वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद में ढांचागत विकास के साथ उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी बीजेपी सरकार ने कई कदम उठाए हैं और इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत लघु उद्योगों को भी बढ़ावा दिया गया है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद में उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए और फरीदाबाद को फिर से पुराने मुकाम पर पहुंचाने के लिए अगले 5 साल में बीजेपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी मनोहर लाल ने कहा कि आज विपक्ष का नामोनिशान प्रदेश में खत्म हो चुका है जो दिखाता है कि लोग बीजेपी सरकार के काम से कितने खुश हैं वहीं इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गदा भेंट कर स्वागत किया और दावा किया कि 75 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए फरीदाबाद की जनता यहां की सभी सीटें बीजेपी की झोली में डालने का काम करेगी उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फरीदाबाद के विकास के लिए दिल खोलकर बजट देने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले 5 साल में मनोहर लाल जी ने फरीदाबाद में जो विकास की बुनियाद रखी है उस पर अगले 5 साल में शानदार इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है और आज फरीदाबाद में हर तरफ विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और करनाल से सांसद संजय भाटिया के साथ बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विजय शर्मा, छत्रपाल, नरेश नंबरदार,वासुदेव अरोरा, प्रवीण चौधरी, बी न पांडेय, डीप जैन,केसी लखानी नवदीप चावला आर एस गांधी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *