रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन एवं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ मिलकर पौधा रोपण का कार्यक्रम किया

0
1666
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 July 2020 : अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर आज माननीय दीपक गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश व मंगलेश कुमार चौबे सीजीएम जिला विधिक सेवा अथॉरिटी फरीदाबाद अधिवक्ता संजय गुप्ता व निब्रास अहमद जीं के द्वारा रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन रजि. एवं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ मिलकर सेक्टर 8 में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरमीत कौर द्वारा की गई कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा ने आए सभी लोगों का स्वागत करा व लोगों को संदेश दिया कीं मानसून आ रहा है सभी लोग अपने नाम का एक पौधा ज़रूर लगाए ताकि आने वाली पीढ़ी ताज़ी हवा में जी सके मेडम ने कहा की हमारे बच्चे समय समय पर कालेज के बाहर भी जागरुकता में भी भाग लेते रहते है रोड सेफ़्टी से बिजेंद्र सैनी ने आए सभी अध्यापको व अधिवक्ताओ को बताया के सोशल डिसटेंसी का पालन करते रहे ना शौक ना मजबूरी कोविड 19 में मास्क लगाना हो गया बहुत ज़रूरी। मास्क ना लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना हैं।

इस मौके पर ट्रैफ़िक ताऊ विरेंद्र सिंह, विजय मल्होत्रा, अधिवक्ता संजय गुप्ता, अधिवक्ता अर्चना गोयल, अधिवक्ता वी॰एस॰ विरधि, सुनिता, सोनिया, बिजेंद्र सैनी, सौरव बिंदल व कॉलेज की प्रिंसिपल आदरणीय मीनू शर्मा एवं कालेज का पूरा स्टाफ़ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here