COVID- 19 के चुनौतीपूर्ण समय में परोपकारी आवेग

0
694
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Feb 2021 : COVID-19 महामारीकई लोगों के जीवन में अशांति लाया है, कुछ ने अपनी जान गंवा दी और लॉकडाउन के चलते कई व्यक्तियो ने अपनी नौकरी खो दी। इससे कई अभिभावकों को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा जारी रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन चुनौतीपूर्ण समय में दीक्षा मुस्कान फाउंडेशन ने आगे आकर डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के कुछ छात्रों के अभिभावकों का समर्थन किया। दीक्षा स्माइल फाउंडेशन की ओर से संस्थापक अध्यक्ष एन.के.भल्ला और जगमोहन शर्मा ने 23 फरवरी 2021 को 51000 रुपये का चेक देकर जरूरतमंद बच्चों की फीस को प्रायोजित किया। मान वेंचर्स से राजदीप मान, जो भारत के प्रमुख प्रसंस्कृत खाद्य निर्माता हैं, प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय निगमों को विनिर्माण और पैकिंग सेवाओं की पेशकश करते हैं, ने24 फरवरी, 2021 को 100000 रुपये का चेक देकर उन बच्चों की शिक्षा भी प्रायोजित की जिनके माता-पिता को इस महामारी के दौरान नौकरी गंवानी पड़ी और वे अपने बच्चों की फीस का भुगतान नहीं कर सके। इस अवसर पर प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा, वाइस प्रिंसिपल डॉ रितु गांधी अरोड़ा और अन्य सीनियर स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे और उन्होंने समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए दीक्षा स्माइल फाउंडेशन और मान वेंचर्स केपरोपकारी भाव के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here