टेलिफोन एक्सचेज में आग लगने के कारण नियंत्रण कक्ष के फोन नं. ठप्प होने की स्थिति में मोबाईल नम्बर 9716677401 जारी

0
886
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 May 2020 : भारतीय संचार निगम लि. के सेक्टर 15ए स्थित टेलिफोन एक्सचेज में आग लगने के परिणामस्वरूप दूरभाष व्यवस्था ठप्प हो जाने कारण फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा स्थापित किये गये नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2515549 और 0129-2411664 भी ठप्प हो गये हैं। डा. यश गर्ग के निर्देष पर निगम प्रषासन ने जनहित में एक वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर-0129-2415549 और 0129-2411664 ठीक होने तक जलभराव, सीवर ओवरफलो और नगर निगम से संबंधित अन्य शिकायतों की सूचना प्राप्त करने के लिए एक मोबाईल नम्बर 9716677401 नम्बर जारी किया है। निगम के जन संपर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने आज देर सायं जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिक मोबाईल नं. 9716677401 पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक जलभराव, सीवर ओवरफलो और नगर निगम से संबंधित अन्य शिकायतों की सूचना दे सकते है, जिससे कि इन समस्याओं का निवारण हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here