हरियाणा फिजियोथैरेपी काउंसिल बिल 2020 पारित होने पर फिजियोथेरेपिस्ट ने बांटी मिठाई

0
2235
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 March 2020 : हरियाणा विधानसभा में सर्वसम्मति से हरियाणा फिजियोथैरेपी काउंसिल बिल 2020 पारित होने पर इंडियन एसोसिएशन आफ फिजियोथैरेपिस्ट के हरियाणा अध्यक्ष डॉ उदय यादव, डॉक्टर विनोद कौशिक उपाध्यक्ष, डॉक्टर देवेंद्र राठी महासचिव तथा डॉक्टर शरद गोयल कोषाध्यक्ष सभी ने मिलकर इस खुशी के अवसर पर एक दूसरे को लडडू खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर हरियाणा अध्यक्ष डॉ उदय यादव ने कहा कि हरियाणा के फिजियोथेरेपिस्ट के लिए यह स्वर्णम दिन है क्योंकि पिछले कई दशकों से फिजियोथैरेपी की हरियाणा स्वतंत्र काउंसिल की मांग को सरकार ने मान लिया है। हरियाणा विधानसभा में सर्वसम्मति से हरियाणा फिजियोथैरेपी काउंसिल बिल 2020 पारित हो गया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉक्टर विनोद कौशिक ने कहा कि इस बिल के लिए कई वर्षों से हरियाणा के फिजियोथैरेपी संघर्ष कर रहे थे। जिसमें की इंडियन एसोसिएशन आफ फिजियोथैरेपिस्ट ने एच सी ए पी और फिजियोथैरेपी एसोसिएशन आफ हरियाणा सभी के साथ मिलकर हरियाणा फिजियोथैरेपिस्ट फॉर्म के बैनर तले चंडीगढ़ में प्रोटेस्ट मार्च भी निकाला था। हम 2019 में सभी लोग विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा विधायिका बडखल से भी काउंसिल के संदर्भ में मिले थे तब श्रीमति सीमा त्रिखा जी ने आश्वासन दिया था कि अगली बार सरकार आते ही आपका बिल पारित कर दिया जाएगा। डॉ.विनोद कौशिक ने कहा कि हरियाणा के सभी फिजियोथैरेपिस्ट हरियाणा सरकार का, माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल का, गुडगांव के विधायक राकेश दौलताबाद, विधायक सुधीर सिंघला, विधायका श्रीमति सीमा त्रिखा और पूर्व विधायक फरीदाबाद विपुल गोयल जी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र राठी महासचिव तथा डॉ. शरद गोयल कोषाध्यक्ष ने कहा कि अब झोलाछाप फर्जी लोग जो फिजियोथैरेपिस्ट बन कर हरियाणा में जगह-जगह कार्य कर रहे थे उन पर नकेल कसी जा सकेगी। हरियाणा में विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग तरह के फिजियोथैरेपी के लिए पाठ्यक्रम चल रहे थे जोकि काउंसिल आने के बाद सब एक समान हो जाएंगे जिससे कि फिजियोथैरेपी की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाया जा सकेगा। इस मौके पर हम डॉ.मुदगिल, डॉ.जगत, डॉ.विनोद जांगड़ा, डॉ.राकेश अत्रे, डॉ. भावना ग्रोवर, डॉ प्रियंका, डॉ.सुधा, डॉ.सलोनी प्रिया, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ कपिल मग्गू, डॉ मधु भूलानी, डॉ पूजा भंडारी, डॉ.राकेश यादव, डॉ. प्रीति एवं सभी फिजियोथैरेपिस्ट जिन्होंने यह पाठ्यक्रम अपना या अपने भविष्य के लिए और इसमें सहयोग दिया उनका धन्यवाद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here