खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट में पिडलाईट मेगा वर्कशाप का आयोजन

0
994
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट में पिडलाईट मेगा वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में संस्थान की लगभग 60 छात्राओं ने एक्सपर्ट टीचर श्रीमति मीता की देखरेख में फ्लावर पॉट, पेटिंग, फोटो फ्रैम, एम्बरोईडरी की बारीकियों को सीखा। छात्राओं ने पूरा मन लगाकर वर्कशाप में भाग लिया और नए नए तरीकों से कलाकृतियों को बनाना और उन्हें सजाना सीखा। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि इस वर्कशाप का मुख्य उदेश्य छात्राओं में छुपी प्रतिभा को उजागर करना है। उन्होनें कहा कि खंजानी संस्थान समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ताकि छात्राओं को कुछ नया सीखने को मिल सके। इस अवसर पर एक्सपर्ट टीचर श्रीमति मीता ने कहा कि पिडलाईट का हमेशा से यह लक्ष्य रहा है कि वो छात्राओं को नई नई तकनीक की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना सकें। उन्होनें कहा कि यह देखकर उन्हें प्रसन्नता हो रही है कि छात्राएं पूरी लगन से इस वर्कशाप में बारीकियों को सीखने के साथ साथ नई नई तकनीक को अपने जीवन में धारण कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here