पाईनवुड स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

0
1463
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 29 Nov 2018 : गांव पावटा स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन आज स्कूल प्रांगण में एनआईटी जोन के डीसीपी विक्रम कपूर ने टॉस करने के बाद खिलाडिय़ों को वालीबॉल की सर्विस देकर किया। उद्वघाटन समारोह की अध्यक्षता बीएसएनएल के प्रिंसीपल जनरल मैनेजर सतीश चन्द्र शर्मा ने की। आज के टूर्नामेंट में कुल 10 मैच हुए। सबसे पहले वालीबॉल मुकाबला रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला तथा सैनिक स्कूल सैक्टर-62 के बीच हुआ जिसमें रावल स्कूल ने बाजी मारकर विजय हासिल की जबकि क्वार्टर फाईनल में एवीएन स्कूल सैक्टर-19 की टीम श्रीराम स्कूल को हराकर पहुंची। वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के मार्च पास्ट में तक्षशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर-3 ने प्रथम आकर ट्रॉफी जीती। मंच संचालन स्कूल के प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार ने किया। टूर्नामेंट की शुरूआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा देश भक्ति पर आधारित योगा ड्रिल से हुई।
इस अवसर पर पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार, डॉयरेक्टर रीना परमार, एसीपी मुजेसर राधेश्याम, एसएचओ धौज सुबाष, एसपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, डॉ. सुभाष श्योराण, टीएस दलाल, बीडी शर्मा, सरदार राजदीप सिंह, जितेन्द्र परमार, रमेश डागर, वाईके माहेश्वरी, भूपेंदर श्योराण, सुरेश चन्द्र, अरूण पुंडीर, राजीव बतरा आदि विभिन्न स्कूलों के शिक्षाविद्वों सहित रोटरी क्लब से संजीव आहूजा, संजय गर्ग, दीपक यादव, संजय अत्री, एस.पी.सिंह, मिड टाऊन से नरेश शर्मा आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।
पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल गांव पावटा द्वारा खिलाडिय़ों की प्रतिभा उजागर करने के लिए पहली बार आयोजित इस तीन दिवसीय पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में आज पहले दिन जो 10 मैच हुए उनमें से रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला की टीम ने सैनिक स्कूल सैक्टर-62 की टीम को हराया। उसके बाद हुए बाकी नौ मैचोंं में होली चाईल्ड ने सेंट जॉस को, डीएवी-37 ने फरीदाबाद मॉडल स्कूल को, पाईनवुड ने एसएस पब्लिक स्कूल को, तक्षशिला ने सेंट लुक को, ग्रेंड कोल बस ने डीएवी एनएच-3 को, मॉडर्न बी.पी. स्कूल ने तरूण निकेतन को, एवीएन सैक्टर-19 ने विद्या मंदिर को तक्षशिला ने मॉडर्न बी.पी. स्कूल तथा एवीएन सैक्टर-19 ने श्रीराम स्कूल को हराकर विजय हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here