Faridabad News, 20 July 2021 : महिलाओं के स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आज एफआरयू- 1 सेक्टर-31 प्रांगण में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु एक विशेष बूथ की शुरुआत की गई। जिसको पिंक बूथ नाम दिया गया। पिंक बूथ की शुरुआत केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की, इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के टीकाकरण सुविधा को ओर बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज पिंक बूथ जैसे कदम महिलाओं से संबंधित स्वास्थ सुविधाओं के क्षेत्र में प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यक सुविधाओं का लाभ संबंधित वर्ग तक पहुंचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष कार्ययोजना बना कर कार्य किया जा रहा है। जिसके अंर्तगत कोविड-19 से संबंधित हिदायतों की अनुपालना कर आमजन को जागरुक करना, कोविड टीकाकरण सहित अन्य अनेकों स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना शामिल है। उन्होंने संबंधित वर्ग से अपील करते हुए कहा कि वे इन योजनाओं के संबंध में जानकारी हासिल कर योजनाओं का भरपूर लाभ लें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक बूथ की शुरुआत किए जाने पर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों व उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह पिंक बूथ महिलाओं के सम्मान, टीकाकरण, समय की बचत की दृष्टिगत प्रेरणादाई स्वास्थ्य सुविधा के रूप में अपनी पहचान बना पाने में सफल हो पाएगा। इस अवसर पर एसएमओ डॉ ज्योति शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु अलग से सुविधा उपलब्ध करवाते हुए फरीदाबाद जिले में एसआरयू- वन सेक्टर- 31 में यह सबसे पहली शुरुआत है। जिसको पिंक बूथ नाम दिया गया है। जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को बेहतर ध्यान में रखते हुए अच्छा और बेहतर वातावरण प्रदान करना है।