प्लेसमेंट सेल ने एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया

0
563
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Dec 2021: राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य ड़ॉ एम के गुप्ता के निर्देशन व सरंक्षण में प्लेसमेंट सेल ने एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। जिसमे रिसौर्स पर्सन के रुप में फ्रोयो टेक्नोलोजी से दिनेश शर्मा व मनीष कुमार उपस्थित रहे और”कैरियर ओपरचुनिटी इन डाटा साईंस” पर व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान में उन्होने बताया की किस तरह डाटा कलेकशन से किसी भी संस्था को प्रॉफिटेबल बना सकते हैं और डाटा कलेक्शन के लिये कौन से टूल्स व सोफ्टवेयर प्रयोग होते हैं। उन्होने छात्रो को बताया कि इस क्षेत्र में वो किस तरह एम्प्लोय्मेंट पा सकते हैं और ग्रेजुएशन के बाद डाटा एनालिसिस में एक्सपर्ट हो कर उज्ज्वल भविष्य की उड़ान भर सकते हैं। सेमिनार को सफल बनाने में प्रतिभा चौहान के साथ डॉ सुरेन्दर कुमार, ड़ॉ सोनिका, डॉ ललिता, डॉ प्रोमिला व दीपक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here