Faridabad News, 03 Feb 2021 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के ट्रेनिंग डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी सेंटर और एमसीए विभाग ने 2 फरवरी 2021 को एमसीए के फाइनल ईयर के छात्रोंके लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। नोएडा के केवीसीएच-ओरेकल डब्ल्यूडीपी द्वारा चयन प्रक्रिया के पहले दौर के रूप में एक एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया गया था। केवीसीएच-ओरेकल डब्ल्यूडीपी के महाप्रबंधक श्री मनीष कुमार ने छात्रों को नौकरी अवसर के बारे में जानकारी दी और उनके साथ नौकरी विवरण पर चर्चा की ।
प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और उन्हें इस तरह की अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने डीएवीएमके छात्रों को काम पर रखने में रुचि दिखाने के लिए मनीष कुमार का आभार व्यक्त किया और छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन के लिए डॉ रितु गांधी अरोड़ा, डॉ सरिता कौशिक, डॉ अनामिका भार्गव, डॉ पूजा कौल, हरीश रावत, सुश्री रूची धुन्ना और हरीश वर्मा के प्रयासों की सराहना की।