प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई

0
724
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 May  2022 : राजकीय  महाविद्यालय फरीदाबाद में 5.05.2022 को प्राचार्य डॉ एम.के गुप्ता के निर्देशन व प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ प्रतिभा चौहान के दायित्व में V5 ग्लोबल सर्विसेज और v चार्ज के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। इस ड्राइव में वी 5 ग्लोबल सर्विसेज ने विभिन्न पोस्ट्स के लिये इंटरव्यू लिये और इस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित विद्धयार्थीयों के लिये सैलरी पैकेज 3 लाख से 4 लाख तक कार्य के अनुसार प्रदान करने की बात कही जो कि अप्पोईंटमेण्ट लेटर में वर्णित होगा।कोविड के बाद हरियाणा में बढती बेरोजगारी की स्थिति में नेहरु कॉलेज की प्लेसमेंट सेल लगातार प्लेसमेंट ट्रेनिंग, प्लेसमेंट लेक्चर आयोजित करती रहती है ।इसी कडी में आयोजित V 5ग्लोबल सर्विसेज के ओरिएन्टटेशन प्रोग्राम मे 200 बच्चों ने भाग लिया और 41 विद्धयार्थिर्यों ने इंटरव्यू दिये जिन मे से 25 बच्चों का चयन किया गया।कम्पनी के द्वारा चयनित विद्धयार्थिर्यों 19200 इन हेंड सेलरी और 11100 इनसेंटिव दिया जायेगा। इस जॉब फ़ेयर मे प्लेसमेंट सेल कन्वीनर डॉ प्रतिभा चौहान के साथ निशा रानी, डॉo ललिता, डॉ प्रमिला , निशा , पूनम, रजनीश आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here