विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाएं सैकड़ों पेड़ -पौधे जो पर्यावरण को बचाने में सहयोग करेंगे 

0
1424
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 June 2021 : आज गांव घासेड़ा में पेड़ पौधे लगाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों से जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपील की और कहा कि कम से कम एक पौधा लगाने और उसे बड़ा होने तक संभाल करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल हमें शुद्ध वातावरण देते हैं बल्कि यह उचित मात्रा में बारिश के लिए भी सहायक होते हैं। पेड़ और जल के इसी संबंध को देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखें।

कमलेश शास्त्री ने कहा कि पानी जीवन का मुख्य घटक है। पेड़-पौधों से वाष्पीकृत जल ही बादल बन आकाश में एकत्रित होता है व दोबारा धरती की प्यास बुझाता है। जलचक्र से ही प्रकृति का प्रबंधन चलता है। पर्यावरण अर्थात वह आवरण जो इस धरती को घेरे है, जिसमें वायु, जल, सौर ऊर्जा सब कुछ समाता है। यह हमारे जीवित व स्वस्थ रहने का मार्ग प्रशस्त करता है।
वह अपने गांव में खाली सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ लगाकर उन्हें संरक्षित करें।

उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ व अत्यधिक दोहन से पूरी दुनिया में पर्यावरण प्रदूषित हुआ है। जल संकट से जीवन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है व प्रदूषण तथा प्रकृति के प्रबंधन में छेड़छाड़ से आपदाएं या त्रासदी झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस संकट से बचने का एक ही उपाय है कि हर नागरिक कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।

बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राजेश छौंकर ने कहा कि पेड़ पौधों के कारण ही हम शुद्ध वायु एवं सांसे ले रहे हैं किस करो ना काल में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी लोगों ने अपने जीवन से हार माननी पड़ी। सभी को पेड़ -पौधे जरूर लगाने चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जी एस मलिक के कर -कमलों से पौधारोपण कराया गया। मलिक जी ने कहा कि पेड़ पौधे हमें जीवन देते हैं इसलिए हर नागरिक का फर्ज बन जाता है कि वह पेड़ पौधे जरूर लगाएं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक अशरफ मेवाती व एनएसएस के स्वयंसेवक इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here