Faridabad News, 21 July 2020 : लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी द्वारा जिऑन सोसायटी सेक्टर-78 में पौधारोपण किया। इस कार्य को लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी द्वारा आयोजित किया गया व लगभग 100 पेड़ लगाए गए।
इस मौके पर लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी के प्रधान अमृतपाल सिंह ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया व कहा कि यदि पेड़ हैं तो मनुष्य का जीवन सुरक्षित है व पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो सभी प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि हर मनुष्य अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उस पौधे को वृक्ष बनाएं।
प्रधान अमृतपाल सिंह ने कहा इस समय देश के मौजूदा हालात व वैश्विक महामारी कोविड-19 को मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और उन पौधों की देखभाल करें, आने वाले समय में लोगो की कमर पर ऑक्सीजन सिलेंडर ना हो इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और हमें स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए।
इस मौके पर लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी के प्रधान अमृतपाल सिंह, लॉयन टी एस बेदी, अजीत रावत, रचित जग्गी, अनिल अरोड़ा, रवि शर्मा, रवि गुप्ता, आर के जग्गी, आर के साहनी, अमृतराय तारा, सुधीर शर्मा, वीरेंद्र अत्रेजा, सुरेंद्र, श्रीमती बिजेन्द्र कौर, अनीता बेदी, मंजू साहनी, सुमिति, संजय ग्रोवर, सुरेश आदि मौजूद रहे।