प्याली चौक के पार्क में किया गया पौधारोपण

0
1286
Spread the love
Spread the love

Faridabad news, 11 Aug 2019 : प्याली चौक स्थित लघु गुलाब उद्यान में पौधारोपण किया गया। नित्य सेवा समिति द्वारा आयोजित किए गए पौधारोपण कार्यक्रम के तहत उपमहापौर मनमोहन गर्ग और पार्षद मनोज नासवा ने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर इस पार्क में करीब साठ पौधे लगाए।

नगर निगम के कार्यकारी अभियंता एसके पूनिया और सहायक अभियंता नरेश त्यागी के निर्देशन में किए गए पौधारोपण अभियान अलग-अलग इलाकों में पौधे लगाए गए। पार्क में समिति के उपस्थित सदस्यों ने एक-एक पौधा लगाया और उसके लालन पालन का संकल्प लिया। पार्क में अलस्टोनिया, साइकस, बैजमिना और पिलखन आदि के पौधे लगाए गए। पार्क में ट्यूबवेल बीते करीब 13 महीने से खराब है। उपमहापौर मनमोहन गर्ग और पार्षद मनोज नासवा ने नया ट्यूबवेल जल्द लगवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक अशोक शर्मा, शिवनंदन, अध्यक्ष संजय भारद्वाज, महासचिव राजेश चतुर्वेदी, चंद्रभान गुप्ता, आरके शर्मा, संतोष जयसवाल, गुरमीत सिंह, डॉ. प्रेमप्रकाश, वीरेंद्र, पुष्पकांत शर्मा, जतिन अरोड़ा, कृष्णकांत, संजय अरोड़ा आदि ने मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here