स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के द्वारा वृक्षारोपण, फेस मास्क वितरण व खानपान के पैकेट वितरित किए गए

0
1381
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Aug 2020 : माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता व न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के मच्छगढ़ गांव आईएमटी सेक्टर 68 स्थित कार्यालय पर माननीय न्यायाधीश के द्वारा वृक्षारोपण फेस मास्क वितरण व खानपान के पैकेट वितरित किए गए इस उपलक्ष पर स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार जी ने माननीय न्यायाधीश महोदय का फूल माला और आईएमटी किसान संघर्ष समिति के सचिव श्री किशन सिंह चहल के द्वारा माननीय न्यायाधीश को शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया इस उपलक्ष पर माननीय न्यायाधीश ने लोगों को मास्क लगाने की अपील की वह कोरोना से बचाव के कई उपाय भी बताएं उन्होंने कहा कानून सभी के लिए है और जिला विविध सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा इस प्रकार की गतिविधियां सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लगातार की जाएंगे उसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के पैनल एडवोकेट श्री निमराज अहमद ने लोगों को बताया की संविधान के तहत लोगों को मौलिक अधिकार दिए गए हैं और लोगों का विश्वास कानून में होना चाहिए और न्यायपालिका के द्वारा लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्य जारी रहेंगे अंत में श्रीमती पूनम सिनसिनवार जी ने माननीय न्यायाधीश महोदय का संस्था के कार्यालय के उद्घाटन के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने बताया संस्था पिछले 17 वर्षों से समाज के विभिन्न वर्गों के लिए काम कर रही है और कॉरोना महावारी में भी संस्थान है हजारों लोगों को फेस मास्क , फेस शिल्ड वितरित की खाने पीने की जरूरी वस्तुएं लोगों को दी संस्था के द्वारा पिछले 14 वर्षों में 7000 बच्चों को शिक्षा के साथ जोड़ा है और 4000 महिलाओं को रोजगार के साथ जोड़ने का कार्यक्रम किया गया है और संस्था आने वाले वर्ष के अंदर 10 गांव की महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई ब्यूटी पार्लर कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रही है उन्होंने सभी अतिथियों का संस्था के इस प्रोग्राम में आने का धन्यवाद किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here