Faridabad News, 17 July 2021 : राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग द्वारा वृक्षारोपण उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में बड़, पीपल, नीम, गुलमोहर जामुन, अमरूद तथा अन्य प्रकार के पौधों को लगाया गया। कार्यक्रम की प्रभारी श्री मति चारु मिढ़ा जी की अपील पर महाविद्यालय के छात्र व् छात्राओं ने भी अपने-अपने घर के आँगन में एक-एक पौधा लगाने का प्रण किया।
महाविद्यालय परिवार द्वारा लगभग 110 पौधे लगाए गए। पर्यावरण स्वच्छ तथा साफ रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है, यह सन्देश महाविद्यालय के प्रत्येक सदस्य ने आज दोहराया। इस अवसर पर सुदेश यादव, प्रीती कपूर, राकेश कुमार, कल्पना, निहारिका, मोना, पूजा, नीरज, पवन, ऋचा, संवेदना, भागीरथ, उर्मिला, सीता, पायल, ज्योति, निधि, पूजा, गौड़, शिवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।