मिशन 1 करोड़ प्लांटेशन ‘वृक्ष मित्र’ अभियान के तहत फरीदाबाद जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण : अभाविप

0
370
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 July 2022 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने बल्लबगढ़ के सैक्टर 3 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया पौधरोपण जिला मीडिया संयोजक रवि पाण्डेय ने बताया बल्लभगढ़ नगर इकाई द्वारा अभाविप के मिशन 1 करोड़ प्लांटेशन ‘वृक्ष मित्र’ अभियान विक्टोरा इंडस्ट्रीज सतेन्द्र सिंह बांगा द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के संयुक्त तत्वधान में फरीदाबाद जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। प्रांत मंत्री अभाविप हरियाणा माधव रावत ने कहा पर्यावरण सुधार और पौधारोपण कर देश-प्रदेश को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। मानव अस्तित्व के लिए पेड़ जीवनदायिनी धरोहर है, सभी एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। पूर्व प्रांत मंत्री अभाविप हरियाणा एवं हरियाणा सीएम मीडिया कोआर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे। मिशन 1 करोड़ प्लांटेशन ‘वृक्ष मित्र’ अभियान की सराहना करते हुए बताया कि पर्यावरण की चिंता करना आज के समय की मांग है और इसमें हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने आसपास खाली जगह पर पेड़ लगाएं और साथ-साथ उसकी देखभाल भी करें। जिला प्रमुख सरोज कुमार अभाविप ने कहा लगातार हो रहे शहरीकरण के कारण पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिसके कारण हमारे शहर की गिनती आज सबसे प्रदुषित शहरों में की जा रही है, जिसके कारण हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए, सभी को अधिक से अधिक नीम, बड़, के पौधे लगाने चाहिए। जिला संयोजिका गायत्री राठोड़ ने कहा कि आज विद्यालय परिसर में 100 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अध्यापक देवेन्द्र कुमार, अध्यापक देवेन्द्र गौड़, विभाग संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, जिला सह संयोजक एसएफएस दीपक भारद्वाज राष्ट्रीय कला मंच जिला सह संयोजक आदित्य मौर्य, श्रेया, श्रृष्टि, दीपक भारद्वाज, रवि पाण्डेय, अंसुल, अमन, गोतम, विपुल, विक्टोरा इंडस्ट्रीज से जीके चौहान कारपोरेट एच आर हेड, सुनील त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, श्याम, मनीष, विपिन राणा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here